
साधू की हत्या के आरोप में महिला व उसका पति गिरफ्तार
हत्या में प्रयोग किया गया खून लगा खंती बरामद
चौरीचौरा इलाके में दो मार्च की रात सोते समय हुई थी परोरा की हत्या
तूफान लाइव ब्यूरो
गोरखपुर। चौरीचौरा पुलिस ने साधू की हत्या के आरोप में मुन्नी व उसके पति प्रदु्यूमन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह फुटहवा इनार से पकड़ा है। दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया खून लगा खंती पुलिस ने बरामद कर लिया है। अभी भी हत्या के आरोपित महिला के बेटे अरविंद व अनिरूद्ध फरार है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बीते दो मार्च की रात इलाके के भरतपुर निवासी परोरा गुप्ता की बरामदे में सोते समय विस्तर पर ही सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। तीन मार्च की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर प्रद्ययुमन, उसकी पत्नी मुन्नी, बेटों अरविंद तथा अनिरूद्ध के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार मृतक के बड़े भाई व भाई की पत्नी तथा बेटों ने जायदाद हड़पने के लिए परोरा की हत्या की थी। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर
जेल भिजवा दिया।
कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
गोरखपुर। चौरीचौरा पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब के साथ बालखुर्द निवासी संतोष पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भिजवा दिया।