
पूर्व प्रमुख सुनील व उनकी पत्नी निर्विरोध चुनी गई बीडीसी
गोरखपुर। चरगांवा विकास खंड के पूर्व प्रमुख सुनील व उनकी पत्नी संगीता पासवान निर्विरोध बीडीसी चुनी गई है। सुनील औराही के वार्ड नंबर पांच व उनकी पत्नी ने ठाकुरपुर नंबर दो के वार्ड संख्या ४९ से पर्चा दाखिल किया था। इस संबंध में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने बताया कि महंत अवैधनाथ जी के कहे जानेवाले हनुमान व सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर पूर्व विधायक स्व. ओमप्रकाश पासवान जी द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यो की गंगा बहाने व सभी जनता के हितों को ध्यान में रखकर विकास किया गया था। यह उसी का फल है। उन्होंने शुभचिंतकों व समर्थकों को बधाई के लिए धन्यवाद दिया।
Live Cricket
Live Share Market