
साइबर सेल ने 29 व्यक्तियों के खाते में लौटवाया धोखाधड़ी का 8.38 लाख रुपये
गोरखपुर। साइबर अपराध के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर उनके खाते से निकाली गई 8.38 लाख रुपये साइबर सेल गोरखपुर की टीम ने 29 लोगों के खाते में वापस करवाया है। साइबर सेल ने यह रकम एक जनवरी 2021 से 31 मार्च के बीच धोखाधड़ी हुए मामले में वापस करवाया है। साइबर सेल के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार साइबर फ्राड, ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम कार्ड नंबर व ओटीपी पूछकर, फेसबुक एकाउंट हैक कर, फोनपे, पेटीएम आदि पर कैशबेक या रिवार्ड्स प्वाइंट के नाम लिंक भेज कर खातों से धोखाधड़ी कर धन निकासी के मामले में समय रहते साइबर सेल को सूचना देने पर रुपये वापस आ सकते है। साइबर सेल टीम के दरोगा अश्वनी चौबे, शशिकांत जायसवाल, शशिशंकर राय महिला आरक्षी दिव्या अग्निहोत्री द्वारा इस प्रकार की सूचना मिलने पर एक जनवरी 2021 से 31 मार्च तक 29 व्यक्तियों के खातों में धोखाधड़ी कर निकाली रकम 8 लाख 38 हजार 345 रुपया वापस करवाया है। एसपी क्राइम डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि साइबर सेल को धोखाधड़ी की तत्काल सूचना देने पर खाते से निकली रकम को वापस करवाने में सफलता मिल सकती है। उन्होंने ऑनलाइन शापिंग व एटीएम प्रयोग करते समय, सोशल नेटवर्किंग साइट के प्रयोग करते समय और इंटरनेट और स्मार्ट फोन प्रयोग करते समय सावधानी करते की लोगों से अपील की है।