गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे। मुख्यमंत्री शक्ति उपासना करने के साथ प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करने एवं शहर में ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने की भी संभावना है। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सीएम अपराह्न तीन बजे भटहट क्षेत्र के पिपरी में पहुंचेंगे और वहां निर्माणाधीन महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। यहीं पर जिले के अधिकारियों के साथ प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय एवं फर्टिलाइजर परिसर में निर्मित किए जा रहे सैनिक स्कूल सहित अन्य बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
गोरखनाथ मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम
सायं 4 बजे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री सडक़ मार्ग से वहां जाएंगे। मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के कामकाज की समीक्षा करेंगे और गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कालेज) में चल रहे बीएएमएस प्रथम वर्ष के दीक्षा पाठ्यचर्या समारोह के दसवें दिन नवप्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित कर सकते हैं। वहां से मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
गोरखनाथ मंदिर में करेंगे मां भगवती की पूजा
शनिवार को मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में मां भगवती की पूजा करेंगे। उसके बाद जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। मुख्यमंत्री एमएलसी चुनाव में मतदान भी करेंगे। वह अपराह्न 4.30 बजे भारत सेवाश्रम संघ के परिसर में मां भगवती की पूजा-अर्चना करने जाएंगे। वहां से लौट, श्रीरामनवमी की पूर्व संध्या पर गोरखनाथ मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर में शाम छह बजे से मां भगवती की आराधना एवं भजन संध्या में शामिल होंगे। रविवार को मुख्यमंत्री कन्या पूजन करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि रविवार को ही मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।