बैतूल। बैतूल का कॉन्स्टेबल अपनी बारात वाले दिन प्रेमिका को लेकर भाग गया। लडक़ीवाले और दुल्हन बारात आने का इंतजार करते रह गए। दुल्हन ने थाने पहुंचकर कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भैंसदेही में पदस्थ कॉन्स्टेबल सोनू चलतिया छिंदवाड़ा के रावणवाड़ा थाना इलाके के छिंदा गांव का रहने वाला है। उसकी शादी छिंदवाड़ा के ही काराबोह में रहने वाली युवती के साथ तय हुई थी। 22 मई को शादी थी। लडक़ीवालों के यहां घरातियों का खाना शुरू हो चुका था। दुल्हन सज-धजकर कमरे में बैठी थी। सभी बारात आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन देर रात तक बारात दरवाजे पर नहीं आई। लडक़ी के पिता ने लडक़ेवालों को फोन किया तो वहां से जवाब मिला कि हम बारात लेकर नहीं आ सकते। दुल्हन दूसरे दिन परिजन के साथ देहात थाने पहुंची और लडक़ेवालों के खिलाफ शिकायत की।
देहात थाना प्रभारी महेंद्र भगत के मुताबिक कॉन्स्टेबल का बैतूल में ही किसी लडक़ी के साथ अफेयर था। दोनों 1 साल से रिलेशन में थे। उसकी गर्लफ्रेंड को उसकी शादी का पता लग गया था, उसने थाने में इसकी शिकायत की। इस पर कॉन्स्टेबल शादी का प्लान बदलकर गर्लफ्रेंड के साथ चला गया। जिस दुल्हन को कॉन्स्टेबल ने धोखा दिया, उसकी शादी उसके मामा-मामी करा रहे थे। लाखों रुपए खर्च कर अपनी भांजी को विदा करने की तैयारी कर रहे थे।