चोरी का आरोपी रवि अरेस्ट: कैंट पुलिस ने पकडक़र चोरी किए गए लोहे के औजार बरामद किए

Listen to this article

गोरखपुर। कैंट थाने की इंजीनियरिंग कालेज चौकी पुलिस ने चोरी के आरोपी रवि कुमार को अरेस्ट कर लिया। पुलिस के अनुसा र रवि कूड़ाघाट के छतरहिया में रहता है और रेकी कर चोरी क रता है।
इंस्पेक्टर शशि भूषण राय ने बताया कि इंजीनिरिंग कालेज चौकी इंचार्ज अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में दरोगा अखिलेश कुमार , सिपाही अजीत तिवारी व संजय यादव की टीम ने रवि को १५ अगस्त की सुबह एमएमएमटीयू के पुराने गेट के पास से पकड़ा। इंस्पेक्टर ने बताया कि बीते १३ अगस्त को सिंघडिय़ा के गोरक्षनगर निवासी रवि कु मार शर्मा के शिवन्या स्टील शाप की दुकान से लोहे और स्टील के औजार, ५ से ६ हजार नकदी चोरी हुआ था। जिसे पकड़े गए आरोपी रवि ने ही चोरी किया था। वह सोमवार को चोरी के औजार को बेचने देवरिया जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।