गोरखपुर। जिले के थानों में तैनात बदनाम 85 सिपाहियों की सूची बनाकर एसएसपी ने एक साथ लाइनहाजिर कर दिया। उनकी इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा है। वहीं, 29 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र भी बदला गया। कई को चौकी इंचार्जी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी अनूप कुमार सिंह को नौसड़ चौकी प्रभारी, आजाद चौक चौकी प्रभारी विशाल उपाध्याय को सोनबरसा चौकी प्रभारी, नई बाजार चौकी प्रभारी अभय कुमार पांडेय को नखास चौकी प्रभारी, यहां पर रहे चंद्रभान सिंह को जगदीशपुर चौकी प्रभारी, दिग्विजय सिंह को कैंट थाने से रहमतनगर चौकी प्रभारी, अमित चौधरी को इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी से विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी, अंजनी कुमार यादव को पांडेयहाता चौकी प्रभारी से इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी प्रभारी, बबलू कुमार को पुलिस लाइंस से आजाद चौक प्रभारी, धर्मबीर सिंह को बख्शीपुर चौकी से पादरीबाजार चौकी प्रभारी, दिनेश कुमार पांडेय को पुलिस लाइंस से उनवल चौकी प्रभारी, घनश्याम यादव को बड़हलगंज थाना से पटनाघाट चौकी प्रभारी, पंकज सिंह को कड़जहां चौकी से मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी, हिमांशी पांउेय को एम्स चौकी से मेडिकल कॉलेज चौकी, शैलेंद्र मिश्रा को उनवल से पांडेयहाता चौकी प्रभारी, सुशील कुमार चौरसिया को रहमतनगर चौकी से रामनगर कड़जहां चौकी प्रभारी, दीपमंजरी को शाहपुर थाने से एम्स चौकी प्रभारी, विजय गौड़ को विश्वविद्यालय से नौकायन चौकी प्रभारी, कृष्ण कुमार गुप्ता को पुलिस लाइंस से नई बाजार चौकी प्रभारी, रवि राय को थाना कैंट से चौकी प्रभारी जंगल छत्रधारी, आशीष पांडेय को नौकायन से बख्शीपुर चौकी प्रभारी, शैलेंद्र कुमार को पुलिस लाइंस से एसएसआई शाहपुर, कमलेश प्रताप सिंह को पुलिस लाइंस से एसएसआई रामगढ़ताल, उमेश कुमार वर्मा को पुलिस लाइंस से एसएसआई गोरखनाथ, सुनील कुमार त्रिपाठी को एसएसआई खजनी, दिनेश बहादुर सिंह को एसएसआई खजनी से एसएसआई चौरीचौरा, मनोज यादव को एसएसआई चौरीचौरा से थाना कैंट, जगदंबा प्रसाद को पटनाघाट चौकी से थाना बड़हलगंज, आशुतोष राय को जगदीशपुर से थाना कैंट और संतोष कुमार को पादरीबाजार चौकी से थाना कैंट भेजा गया है।