महिला मित्र का ब्लेड से गला काटने वाला अरेस्ट: बोकारो से गोरखपुर घुमाने लाया था, वापस जाने की बात पर काटा था गला

Listen to this article

 

गोरखपुर। कैन्ट पुलिस ने महिला मित्र का ब्लेड से गला काटने के आरोपी मनीष कुमार पुत्र मुख्तार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी झारखंड के बोकारो शहर के जोशी कालोनी लकड़ाखन्दा में रहता था। वह मूल रूप से
बिहार के गोपालगंज के कल्लापूर पिपरा थाना विजयीपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयोग किया गया ब्लेड बरामद किया है। उसपर हत्या की कोशिश का केस दर्ज था।
पुलिस के अनुसार 18 अगस्त 2022 को सीमा देवी पत्नी स्व0 कृष्णा उपाध्याय अपने पहचान के मनीष कुमार के साथ गोरखपुर घुमने आयी थी । मनीष कुमार और सीमा के बीच झगड़ा होने के पर मनीष ने उसके गले पर ब्लेड से प्रहार कर दिया। वह घायल हो गयी और मनीष फरार हो गया। उधर घायल सीमा की बहन की सूचना पर पुलिस पहुची और इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने सीमा की तहरीर पर आरोपी मनीष के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मनीष को गुरुवार की दोपहर पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार मनीष के बयान व जांच में सामने आया कि आरोपी मनीष कुमार बोकारो में एक आटा चक्की की दुकान पर काम करता है । दुकान के सामने ही सीमा देवी का घर है । आमने सामने घर दुकान होने के कारण दोनो में अच्छी मित्रता हो गयी थी। दोनो गोरखपुर घुमने आये थे । सीमा द्वारा जब बोकारो वापस जाने की बात मनीष से कही गयी तो मनीष द्वारा सीमा पर दबाव बनाकर बोकारो जाने से मना किया। गुस्से में आकर मनीष द्वारा सीमा के गले पर धारदार ब्लेड से हमला कर दिया गया ।

जहरखुरान को पुलिस ने 20 ग्राम नशीला डायजापाम पाउडर के साथ किया अरेस्ट

कैन्ट पुलिस ने 20 ग्राम नशीले पाउडर डाइजापाम के साथ एक जहरखुरान हेमन्त कुमार पुत्र श्याम बदन चौधरी निवासी को अरेस्ट कर लिया। हेमंत महराजगंज के सोहत थाना कोठीभार का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार वह गोरखपुर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व भीड़ भाड़ वाली जगहो पर आने वाले यात्रियों को झांसे में लेता है। खाने पीने के समान में नशीला पाउण्डर मिलाकर उनको खिला पिलाकर उनके समानों व पैसो की चोरी कर लेते है । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया की कि ये लोग इस डायजापाम पाउडर का प्रयोग लोगो को नशा दिलाने के लिए करते है । राहगीरो को खाने पीने के सामानो में मिलाकर खिलाकर उनका पैसा व सामान की चोरी कर लेते हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर उसे जेल भिजवा दिया।

जमीन दिखाकर हड़प लिया रकम,आरोपी अरेस्ट

कैन्ट पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन बेचने का नाम पर पैसा हड़पने के आरोपी

शैलेष कुमार यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी आदर्श नगर सिंघड़िया थाना कैण्ट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उसने एक व्यक्ति और उसके मित्र को 16 अगस्त 2022 को जमीन दिखाकर पैसा हड़प लिया था। पैसा माँगने पर जान माल की धमकी देता था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।

एनडीपीएस के फरार आरोपियों पर 15-15 हजार का इनाम

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने गीडा थाने में दर्ज एनडीपीएस के फरार आरोपियों अमित गुप्ता उर्फ रिन्कू पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी दाउदपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर और आशीष गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी दाउदपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर पर 15-15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया है। दोनो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर है।