प्रशाशनिक आधार पर दूसरी जेल किया गया शिफ्ट
गोरखपुर। यूपी के मोस्ट वांटेड 61 माफिया की सूची में शामिल बाहुबली माफिया राजन तिवारी को फतेह गढ़ जेल भेज दिया गया। सुबह 4 बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे गोरखपुर जेल से फतेहगढ़ जेल भेजा गया।
जेल अधिकारियों के अनुसार उसका दूसरी जेल ट्रांसफर प्रशाशनिक आधार पर हुई है। 22 अगस्त को होने वाली राजन की कोर्ट में पेशी भी वही से अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो सकती है।
दरअसल गोरखपुर के सोहगौरा निवासी राजन तिवारी को कैन्ट और एसओजी की टीम ने गुरुवार को बिहार के रकसौल से उस समय पकड़ा था जव वह नेपाल भागने के फिराक में था। पुलिस ने गुरुवार देर शाम गोरखपुर के गैंगेस्टर कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। गोरखपुर जेल में वह मिलेनियम बैरक में रखा गया था। इससे पहले भी राजन गोरखपुर जेल में 2 साल रह चुका था। तब उसका जेल में बहुत रसूख था।
राजन तिवारी माफिया डॉन श्री प्रकाश शुक्ल का साथी था। श्री प्रकाश के साथ वह कैन्ट थाने में दर्ज गैंगेस्टर का मुलजिम था। श्री प्रकाश गैंग का लीडर था। श्रीप्रकाश की मौत के बाद राजन के खिलाफ गैंगेस्टर कोर्ट से 60 से ज्यादा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ था। वह 17 साल से इस मुकदमे में फरार था।
जेलर पीके कश्यप ने बताया कि राजन तिवारी को प्रशाशनिक अधार पर दूसरी जेल शिफ्ट किया गया है।