फोरलेन पर कंटेनर ने दो को रौंदा, मौत

Listen to this article

छावनी (बस्ती)। स्थानीय थाना क्षेत्र के फोरलेन पर कंटेनर ने पिकअप का पंक्चर बना रहे दो युवकों को रौंद दिया। लखनऊ के रहने वाले दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप में सवार तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। घटना रेडवल गांव के सामने शनिवार की सुबह 7.40 के करीब हुई। घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने यातायात बहाल कराया। पिकअप चालक लखनऊ से टावर की बैटरी लादकर गोरखपुर जा रहा था। रेडवल गांव के पास भोर में करीब 5 बजे गाड़ी पंक्चर हो गई। चालक हाइवे पर ही गाड़ी खड़ा करके पंक्चर बनवा रहा था। इसी दौरान अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहे अनियंत्रित कंटेनर ने चालक व एक अन्य युवक को रौंद दिया और दूसरी लेन पर चली गयी। पिकअप हाइवे पर ही पलट गई। हादसे में बाल-बाल बचा लखनऊ निवासी आसिफ पुत्र मेहताब बदहवास हो गया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।