मोबिल की दुकान से नकदी चोरी

Listen to this article

बस्ती। छावनी कस्बे में फोरलेन पर हार्डवेयर व मोबिल की दुकान के दरवाजे की कुंडी तोडक़र घुसे चोर ने 26 हजार रुपया, सिक्के व 9 डिब्बा मोबिल चोरी कर लिया। थानाध्यक्ष छावनी उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। थाना से चंद कदमों की दूरी पर चोरी की घटना हुई है। थाना क्षेत्र के सेवरालाला निवासी पंकज पाण्डेय पुत्र उदयभान पाण्डेय की छावनी कस्बे में सिरौली बाबू सर्विस रोड पर हार्डवेयर व मोबिल की दुकान है। प्रतिदिन की तरह पंकज दुकान बंद करके घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के बगल लगे लोहे के दरवाजे की कुंडी टूटी मिली। ताला दरवाजे में लटका हुआ मिला। दुकान के गलियारे में लगे एक और दरवाजे का ताला व काउंटर का सामान बिखरा हुआ था। गल्ले में रखी नकदी व सिक्के गायब थे। दुकान स्वामी पंकज ने छावनी थाना पर 25 हजार नकदी, 600 रुपये फुटकर व 9 डिब्बा मोबिल चोरी हो गया है।