ट्रॉली के पहिए के नीचे आने से स्कूटी सवाल बुजुर्ग की मौत

Listen to this article

बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बड़ेरिया बुजुर्ग में सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सीमेंट लदी ट्राली के पहिया के नीचे आने से स्कूटी सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत। बुजुर्ग का शव ट्राली के नीचे पड़ा रहा। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने ट्राली के नीचे दबे क्षत-विक्षत शव को बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी चल रही है

जमीन पर कब्जा के आरोप में आमरण अनशन पर बैठी महिलाएं
गोरखपुर। खोराबार थानाक्षेत्र के अराजी मतौनी ग्रामसभा में महिला की जमीन अपने नाम धोखाधड़ी से करा लेने के मामले में सोमवार को महिलाएं आमरण अनशन पर बैठी गई। पीडि़ता विपती देवी ग्राम-अराजी मतौनी, पोस्ट – कस्मही बाजार ने बताया कि उसकी 42 डिस्मिल भूमि को बेईमानी पूर्वक रजिस्ट्री करा लिया गया है।