खोराबार। थाना क्षेत्र के रामपुर शिवमन्दिर टोला निवासी मीरा देवी पत्नी भजुराम सोमवार की सुबह अपने घर पर ही अनशन पर बैठ गयी। सूचना पर प्रभारी थानेदार संजय सिंह पहुचे और कार्यवायी आया भरोसा देते हुए अनशन तोड़ने की अपील की। लेकिन महिला ने इनकार कर दिया। खबर लिखे जाने तक महिला अनशन पर बैठी थी । दरअसल महिला 8 महीने से न्याय की गुहार लगा रही है।
जब उसे न्याय नहीं मिला सोमवार सुबह 8बजे से ही अपने आवास पर परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ गयी।
मीरा देवी पत्नी भजुराम ने मंडलायुक्त गोरखपुर को शनिवार को पत्र देकर परिवार सहित आमरण अनसन की अनुमति मांगी थी।
वह 22 अगस्त 2022 को पुलिस महानिदेशक गोरखपुर या मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर आमरण अनसन करेंगी। मीरा देवी का आरोप है कि उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों को 4-11-2021 को गाव के कुछ लोगो ने मारा पीटा था। उनके पति से 2 हजार रुपया छीन लिया था। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करे हुए गाली एवं जान मारने की धमकी दिया था। इस मामले में पुलिस चौकी रामनगर करजहाँ में तहरीर दी गयी। परन्तु तत्कालीन चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल के बाद मीरा देवी पक्ष के खिलाफ धारा 147,323,504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया था। उक्त मामले की जानकारी जनता दर्शन में मुख्यमंत्री को भी दी जा चुकी है।