खजूरी में खड़ी हो गई परिवहन निगम की बस

Listen to this article

खजनी। गोरखपुर से चलकर हरनही-सिसवा-तेनुआ तक जाने वाली परिवहन निगम की बस खजुरी चौराहे पर रात लगभग साढ़े 9 खराब होकर खड़ी हो गयी। सिसवा मुरदेवा, तेनुआ जान वाले लोगों किसी तरह से देर रात घर पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि 17 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर बस रवाना की गती और दूसरे दिन 18 अगस्त को नौसढ़ में खराब होकर खड़ी हो गयी। दूसरी बस एंटी 3714 मिली जो 22 अगस्त को खजनी तहसील क्षेत्र के खजूरी में दर रात खराब होकर खड़ी हो गयी। जिस कारण बस में सवार सिसवा, मुरदेवा एवं तेनुआ के लोगों घर पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा और वह देर रात घर पहुंचे। यात्रियों ने बताया कि पांच दिन में दो बस खराब गई। इस संबंध में खबर नवीस ए आर एम, एवं डी आर एम से बात करनी चाही लेकिन उनका फोन नहीं उठा।