27 को निकलेगी श्रीझूलेलाल जन्मोत्सव की झांकी

Listen to this article

बस्ती। श्री झूलेलाल महोत्सव के तहत 26 अगस्त को सिंधी धर्मशाला मंगल बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। यह जानकारी समाज के मुखिया पुरूषोत्तम फातवानी ने दी। फातवानी ने बताया कि 27 अगस्त को शोभा यात्रा व झांकी पुरानी बस्ती थाना के सामने से निकलेगी। यह झांकी सुर्तीहट्टा, मंगल बाजार, दक्षिण दरवाजा होते हुए रोडवेज व गांधी नगर होते हुए अमहट तक समाप्त होगा। आयोजन में गुरूदास, मनोहर लाल, अनिल, सोनू, राजू, हितेष, तुषार, दीपक, दीपू, शेखर, संदीप, कुमार, पंकज भईया आदि सहयोग कर रहे हैं।