ताशकंद, एजेंसी। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर कजाख और बेलारूस के अपने समकक्ष क्रमश: कर्नल जनरल रुस्लान झाक्सलिकोव और लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। इस दौरान रक्षा और सुरक्षा सहयोग के साथ-साथ आपसी हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्विटर पर इसका जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, आज ताशकंद में कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री कर्नल जनरल रुस्लान झाक्सलिकोव के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के मौजूदा सभी पहलुओं और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा की। हमने रक्षा सहयोग को और गहरा करने पर अपनी सहमति व्?यक्?त की है।
अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा,ताशकंद में बेलारूस के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन के साथ बातचीत की। हमने द्विपक्षीय रक्षा संबंध की विस्तार से समीक्षा की और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
इसी दिन पहले उन्होंने उज्बेकिस्तान के अपने समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बखोदिर कुर्बानोव के साथ बैठक की, जिसक दौरान दोनों नेताओं ने भारत-उज्बेकिस्तान रक्षा संबंधों की समीक्षा की। इस पर ट्वीट करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, दोनों देशों के बीच सहयोग एक ठोस नींव पर आधारित है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ताशकंद में उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल बखोदिर कुर्बानोव के साथ एक शानदार बैठक हुई। अपनी बातचीत के दौरान हमने भारत-उज्बेकिस्तान रक्षा संबंधों की समीक्षा की। हमारा सहयोग एक ठोस नींव पर आधारित है और आने वाले दशकों में इसका विस्तार होगा रहेगा।