महराजगंज में धारदार हथियार से मारकर बेटी की हत्या, मां गभीर

Listen to this article

महराजगंज। जिले के रुदलापुर गांव में देर रात धारदार हथियार से मारकर बेटी की हत्या कर दी गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यहां बतादें कि पनियरा क्षेत्र के रुदलापुर गांव निवासी काजल मद्धेशिया को देर रात किसी ने फोन कर गांव के बाहर नहर पर मिलने के लिए बुलाया। इस पर काजल अपनी मां पिंकी को लेकर उससे मिलने के लिए पहुंच गई। बातचीत के दौरान विवाद बढऩे पर आरोपितों ने काजल पर हमला कर दिया। बेटी पर हमला होता देख जब मां बीच-बचाव करने लगी तो आरोपितों ने उस पर भी हमला कर दिया। मां पिंकी किसी तरह से हमलावरों के चंगुल से बचकर गांव में आकर शोर मचाई। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते बेटी काजल की मृत्यु हो चुकी थी।
परिजनों के सहयोग से पुलिस ने पिंकी मद्धेशिया को सीएचसी पनियारा में प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया है। इस मामले में पनियारा पुलिस अज्ञात दो आरोपितों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। काजल व उसकी मां पिंकी आरोपितों से मिलने के लिए मुख्य दरवाजे से न जाकर छत के रास्ते से उतरकर आरोपितों से मिलने के लिए गई। जिसके चलते घर में मौजूद काजल के भाई व बहन को इस बात की भनक तक नहीं लग सकी।