मछली पालन के विवाद में हुई थी धीरज की हत्या

Listen to this article

गोरखपुर। सहजनवा क्षेत्र के डुमरी में प्रधान के देवर धीरज पाण्डेय की हत्या मछली पालन के विवाद में हुई थी। पुलिस ने बुधवार को मुख्य हत्यारोपित सत्येन्द्र राज उर्फ झीनक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद की है।
पनिका गांव की प्रधान पूजा पांडेय के 38 वर्षीय देवर धीरज उर्फ गुड्डू की बीते 14 अगस्त की शाम ग्राम सभा डुमरी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रधान पति विनोद पांडेय उर्फ भोरई की तहरीर पर पुलिस ने डुमरी गांव के सत्येन्द्र राज उर्फ झीनक, प्रभाकर वर्धन राज उर्फ नीतू, हर्षवर्धन राज, सर्वजीत राज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने 16 अगस्त को प्रभाकर वर्धन राज उर्फ नीतू को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित सत्येन्द्र राज उर्फ झीनक की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी। देर रात पुलिस ने सत्येंद्र को सिसई पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी में उसके पास से अवैध पिस्टल, एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में सत्येन्द्र ने बताया कि मछली पालन के विवाद में उसने इस घटना को अंजाम दिया था।