भटहट। युवक के नशे का आदी होने की जानकारी होने पर एक युवती ने शादी से इनकार कर दिया। लडक़ी के शादी से मना करने की जानकारी होने पर मनबढ़ युवक ने बीती शाम को लडक़ी को किडनैप करने की कोशिश की। लडक़ा दो कारों से अपने साथियों के साथ लडक़ी के घर पहुंचा और उसे जबरन साथ ले जाने लगा। आसपास के लोगों के पहुंचने पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला गुलरिहा क्षेत्र के भटहट कस्बे का है। वहां के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी की बातचीत देवरिया जिले के सलेमपुर कस्बे के एक युवक से की थी। इस दौरान लडक़ी और लडक़े में फोन पर बातचीत भी होने लगी। लडक़ी पक्ष को युवक के नशे का आदी होने का पता चला। इस पर लडक़ी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। शादी से इंकार करने से युवक नाराज हो गया।
नाराज युवक दो कार से अपने आधा दर्जन साथियों के साथ बुधवार की शाम तकरीबन 6 बजे लडक़ी के घर चढ़ गया और उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगा। परिजनों के विरोध करने पर लडक़े के साथ पहुंचे साथी मारपीट पर आमादा हो गए। उन्होंने लडक़ी का अपहरण करने की कोशिश की। शोर सुनकर आस-पास के लोग इक_ा हो गए। भीड़ को देखकर और घरवालों के विरोध करने पर लडक़ा और नाराज हो गया।
10 दिन में नहीं सिसोदिया को 2-3 दिन में गिरफ्तार कर लेंगे, बोले केजरीवाल- मुझे महसूस हो गया है
भीड़ के आते ही लडक़ा वहां से दोस्तों संग फरार हो गया। भागते हुए लडक़ा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों और लडक़ी के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी।