गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर करजहां के पास एनएच 28 पर बुधवार की रात्रि में सडक़ दुर्घटना में साइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गई। खोराबार क्षेत्र के कुसम्ही कोठी निवासी राम अतुल (35) पुत्र श्रीमुनि बुधवार की रात में काम करके वापस घर लौट रहा था। फोरलेन पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई। खोराबार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मजदूर की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है। वह तीन बच्चों का पिता था।