प्रभारी मंत्री ने पुलिसकर्मियों संग किया भोजन

Listen to this article

वाराणसी। तीन दिवसीय दौरे पर आए जल शक्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार सुबह पुलिस लाइन में निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मेस, बैरक, बार्बर शॉप आदि जगह पहुंचे। निरीक्षण के साथ ही पुलिसकर्मियों से बात भी की व उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान मेस में पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया और परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।