नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा में नए स्पीकर का चुनाव होना है। इसके लिए आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे। बिहार विधानपरिषद के उपसभापति पद के लिए रामचंद्र पूर्वे ने भी आज नामांकन दाखिल किया। विधान परिषद के नए सभापति के लिए देवेश चंद्र ठाकुर के निर्विरोध निर्वाचित होने की आज घोषणा होगी।
आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने आज विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कल निर्वाचन होगा। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने बिहार विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे।