नई दिल्ली। दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, मेरी प्रोटीन लेने का साहस भी मत करना इसके साथ उन्होंने एक ब्लास्ट की इमोजी भी शेयर की है। दरअसल दिशा पाटनी ने रील वीडियो बनाई हैं, जिसमें उनकी और उनके जिम इंस्ट्रक्टर की लड़ाई होती नजर आ रही है।
वीडियो में दोनों प्रोटीन के लिए काउंटर पर पहुंचते हैं। हालांकि प्रोटीन की एक ही बोतल होती है, जिसे लेकर दोनों सपनों की दुनिया में लडऩे लगते हैं। हालांकि इसी बीच एक और दमदार रेसलर आता है और दोनों के बीच से बोतल उठाकर चला जाता है और दोनों देखने लगते हैं।