स्कूल की दीवार गिरने से छात्रा घायल

Listen to this article

गोरखपुर। जिले में बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्राथमिक विद्यालय की दीवार अचानक गिरने से एक छात्रा मलबे में दब गई। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर अफरा- तफरी का माहौल है। आनन- फानन छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर उत्तरी निवासी अमित पासवान की 10 वर्षीय पुत्री अंशिका पासवान तरंग क्रासिंग के पास हुमायूंपुर उत्तरी स्थित प्राथमिक विद्यालय की कक्षा दो में पढ़ती है। विद्यालय में मिड डे मिल खाते समय विद्यालय की दीवार अचानक गिर गई। हादसे में अंशिका के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके से अन्य तथ्यों को जुटाया जा रहा है।