जाट नेता भूपेन्द्र चौधरी बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

Listen to this article

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार खत्म हो गया है। अध्यक्ष की रेस में जाट नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बाजी मार ली है। भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम का ऐलान कर दिया गया। भूपेंद्र सिंह चौधरी को जाट बिरादरी और पश्चिमी यूपी में मजबूत पकड़ रखने का तोहफा दिया गया है। भूपेंद्र सिंह की पकड़ का ही नतीजा रहा कि यूपी के पिछले चुनाव में बीजेपी ने भले ही पूर्वांचल में उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं हासिल की लेकिन पश्चिमी यूपी मे किसान आंदोलन के बाद भी शानदार जीत मिली थी। जीते के बाद योगी-2.0 में भूपेंद्र चौधरी को यूपी की योगी सरकार में दूसरी बार मंत्री बनाया गया था। इससे पहले उन्होंने संगठन में लंबे समय तक काम किया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी निभाई है। भूपेंद्र चौधरी के नए अध्यक्ष बनने की सुगबुगाहट बुधवार की दोपहर उसी समय से शुरू हो गई थी, जब वह अचानक आजमगढ़ में अपना कार्यक्रम छोडक़र लखनऊ के लिए रवाना हो गए थे।
जाट लैंड मजबूत पकड़
पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट जाट लैंड के रूप में भी जाना जाता है। भूपेंद्र चौधरी इसी जाट लैंड के रहने वाले हैं। योगी की पिछली सरकार में भी भूपेंद्र चौधरी को मंत्री बनाया था। उस समय भूपेंद्र चौधरी पंचायती राज्य मंत्री थे।