गोरखपुर।विश्वविद्यालय गोरखपुर के कैम्पस में तोड़ फोड़, आगजनी व हवाई फायरिंग के आरोपी अजय कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम भरसाड थाना गीडा को कैन्ट पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बस स्टैण्ड विश्व विद्यालय चौराहा से गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर कैन्ट शशिभूषण राय और चोकी इंचार्ज अमित चौधरी ने बताया कि 17 अगस्त 2022 को विश्वविद्यालय के छात्र छात्रावास के सामने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन होने के बाद छात्रावास के सामने रात्रि में हवाई फायरिंग करने व संत कबीर छात्रावास का कमरा नं0-61 में आग लगा देने तथा कमरा नं0- 62 व 77 में तोड़-फोड़ करने के सम्बन्ध में हिमांशु सिंह पुत्र दिलीप सिंह, अजय कुमार, सौरभ सिंह उर्फ पियूष, राहुल राय ,आकाश पाण्डेय,अभिषेक सिंह, यशपाल सिंह व अन्य अज्ञात छात्र के विरुद्ध मुकदमा हुआ था। मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त अजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि विश्वविद्यालय गोरखपुर के बाहर स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए मैं अपने मित्र यशपाल सिंह के नेतृत्व में और अन्य छात्रो के साथ धरना प्रदर्शन व नारे बाजी कर रहा था । धरने के बाद हम लोगो के बातो को विश्वविद्यालय के वार्डन द्वारा नहीं सुना गया तो हम लोग उत्तेजित होकर अपनी बातो को मनवाने के लिए विश्वविद्यालय हास्टल के कमरो में तोड़ फोड कर आग लगा दिये इसी दौरान हवाई फायरिंग की गयी थी ।