गोरखपुर। गोरखपुर के बेलघाट पुलिस ने शुक्रवार को गैंगेस्टर लालजी केवट की संपत्ति जब्त कर ली। खजनी तहसीलदार की मौजूदगी में प्रशासनिक व पुलिस की टीम ने लालजी केवट के मकान, बाइक व ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार लालजी केवट पुत्र रामधनी केवट निवासी ग्राम नरगड़ा जंगा सिंह थाना बेलघाट द्वारा अपने पैतृक आवास/संयुक्त आवास में व अपने हिस्से का नवीनीकरण, मरम्मत व अन्दर के साज-सज्जा और दैनिक उपयोग के वस्तु को अपराध के पैसे से खरीदा गया है। सम्पूर्ण मकान के नवीनीकरण पर लाखो रुपया खर्चा किया गया है। गैंग सदस्य लालजी केवट का अपराधिक कृत्य के अलावा आय का कोई अन्य स्त्रोत नही है । लालजी केवट उपरोक्त द्वारा निर्मित भवन व वाहन आदि अपराध जगत से अर्जित धन से किया गया है । जिसका स्वामी लालजी केवट स्वयं है । लालजी के वट पर २४ से ज्यादा केस संतकबीरनगर, महराजगंज व बेलघाट में दर्ज है। वह गैंगेस्टर का आरोपी है और अपराध से धन अर्जित किया है। लालजी केवट इस समय जेल में बंद हैं।