‘मुझे घरवालों ने घर छोडऩे को मजबूर किया’ : गुलाम नबी

Listen to this article

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोडऩे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आजाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पार्टी छोडऩे पर मुझे घरवालों ने मजबूर किया। आजाद ने कहा कि जहां घरवालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अकलमंदी खुद घर छोडऩे में है।

आजाद ने पूछा कि जो शख्स अपनी स्पीच खत्म करने के बाद भरी सदन में पीएम मोदी से गले मिले, तो वे मिले हैं या मैं मिला हूं? आजाद ने कहा, ‘मैं कांग्रेस के लिए दुआ ही कर सकता हूं, लेकिन कांग्रेस मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी उसके लिए दवा चाहिए। अभी उसका डॉक्टर कंपाउंडर है। अभी कांग्रेस को स्पेशलिस्ट की जरूरत है।’

अपना डीएनए चेक कराएं जयराम रमेश- गुलाम नबी

आजाद ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर भी जोरदार हमला बोला। आजाद ने कहा, ‘पहले जयराम रमेश अपना ष्ठहृ्र चेक करवाएं कि कहां के हैं और किस पार्टी से हैं, वह देखें कि उनका ष्ठहृ्र किस-किस पार्टी में रहा है। बाहर के लोगों को कांग्रेस का अता-पता नहीं है। चापलूसी और ट्विट कर जिन्हें पद मिले अगर वे आरोप लगाएं तो हमें दुख होता है।

मोदी की जमकर तारीफ की
गुलाम नबी ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ भी की। आजाद ने कहा, ‘आप पढ़े लिखे लोग हैं, आपने मोदी साहब की स्पीच देखी। कोई इतना अनपढ़ हो सकता है। स्पीच को पढि़ए। उसमें सिर्फ मेरे बारे में नहीं कहा गया कि गुलाम नबी आजाद जाएगा हाउस से तो दुख होगा। मोदी ने एक घटना के बारे में बात की है।’

‘पीएम मोदी को गलत समझता था’
आजाद ने आगे कहा, ‘मैं पीएम मोदी को गलत समझता था, लेकिन उन्होंने कम से कम इंसानियत दिखाई। जब मैं जम्मू-कश्मीर का सीएम था तब गुजरात की टूरिस्ट बस में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें कई लोग मारे गए थे। तब उनका फोन आया था तो मैं रो रहा था। मोदी साहब ने मेरे रोने की आवाज सुनी।’