पुलिसकर्मी बनकर कपड़ा व्यापारी के रूपये ले उड़े जालसाज: व्यापारी को रोककर बोले स्मलिंग हो रही है और चेकिंग के बहाने ले लिया 50 हजार

Listen to this article

गोरखपुर। कोतवाली इलाके के गंगेश चौराहा और आर्यनगर के बीच टप्पेबाजों ने एक कपड़ा व्यापारी के ५० हजार रूपये लेकर फरार हो गए। टप्पेबाजों ने व्यापारी से कहा कि वे पुलिसवाले हैं और शहर में स्मलिंग हो रही है। इसके बाद व्यापारी की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के बाद टप्पेबाजों ने व्यापारी को जाने दिया। व्यापारी जब गीता प्रेस स्थित थोक दुकान पर पैसे देने के लिए निकाला तो 50 हजार रूपये गायब थे। जिसके बाद व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार निवासी सत्यप्रकाश अपने घर में ही कपड़े की दुकान चलाते हैं। सोमवार की सुबह वह गोरखपुर आए। गंगेश चौराहे पर उन्हें दवा लेनी थी लिहाजा वे तरंग क्रासिंग के पास उतर गए। वहां से वह दवा लेने के बाद गीता प्रेस जा रहे थे। गंगेश चौराहा और आर्यनगर चौराहा के बीच तीन लोग आए और व्यापारी सत्यप्रकाश को रोक लिया। कहा कि वे पुलिसकर्मी हैं और शहर में बहुत ज्यादा स्मलिंग हो रही है। उन्हें चेकिंग करनी है। व्यापारी से आधार कार्ड वगैर मांगकर चेक किया। उनका बेग और जेब आदि चेक किया। चेकिंग के बाद टप्पेबाजों ने उन्हें जाने दिया। जब व्यापारी गीता प्रेस स्थित थोक कपड़े की दुकान पर गए और उन्हें पैसे देने के लिए निकाला तो रूपये गायब थे। व्यापारी सत्यप्रकाश ने बताया कि उनके पास 90 हजार थे जिनमें से टप्पेबाजों ने 50 हजार गायब कर दिया। चूंकि वे गीता प्रेस स्थित 3 थोक की दुकानों से कपड़े ले जाकर बेचते हैं। उन्हीं दुकानदारों को उधारी देने के लिए वे गीता प्रेस जा रहे थे।