नौकरी से निकाले जाने पर एक कंपनी के सात कर्मचारियों ने खाया जहर, हालत नाजुक

Listen to this article

इंदौर। शहर में नौकरी से निकाले जाने पर एक कंपनी के सात कर्मचारियों ने जहर खा लिया। सभी की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उन्‍हें इलाज के लिए एमवाय अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना परदेशीपुरा से मिली जानकारी के अनुसार इन सात कर्मचारियों में देवीलाल करेडिया, रवि करेडिया, जितेंद्र धामनिया, शेखर वर्मा, जमनाधर विश्वकर्मा, दीपक सिंह और राजेश मेमोरिया है। ये सभी राजकुमार ब्रिज के पास स्थित अजमेरा वायर कंपनी में नौकरी करते थे।
परिजनों ने बताया कि कंपनी का मालिक नई कंपनी खोल रहा था और उसमें सभी को नौकरी देने का वादा भी किया था लेकिन मालिक ने अपना वादा पूरा नहीं किया। इससे कर्मचारी मानसिक तनाव में आ गए और उन्‍होंने ये कदम उठा लिया।
सातों कर्मचारिेयों ने जहर खा लिया जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद से कंपनी के मालिक बाफना पुनीत अजमेरा के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।