गोरखपुर। कैन्ट पुलिस ने सिंघड़िया के युवक के अपहरण के मुख्य आरोपी सचिन यादव को रिमांड पर लेकर यूनिवरसिटी चोकी इंचार्ज अमित चौधरी व उनकी टीम ने गुरुवार को देशी पिस्टल भी बरामद किया है।
इंस्पेक्टर कैन्ट शशि भूषण राय ने बताया कि न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्द अभियुक्त सचिन यादव पुत्र पूरन प्रसाद यादव उर्फ गुंजा यादव निवासी मोहल्ला गिरधरगंज बाजार कूड़ाघाट थाना कैंट जनपद गोरखपुर
ने पिछले महीने सिंघड़िया से एक युवक का अपहरण किया था। घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल को बरामद करने के लिए पुलिस अभिरक्षा में रिमाण्ड लेकर असलहा बरामद किया गया।
पुलिस ने असलहा ग्राम रामपुर पड़वा से बरामद किया।
जानकारी के अनुसार ज्वाला निषाद पुत्र लल्लन निषाद निवासी सिंघड़िया कूड़ाघाट थाना कैण्ट गोरखपुर द्वारा दिनांक 05.08.2022 को विकेस शुक्ला पुत्र पता अज्ञात, सचिन यादव पुत्र पुजां प्रसाद यादव निवासी गिरधरगज थाना कैंट गोरखपुर, शक्तिधर सिंह पुत्र अज्ञात व अन्य दो व्यक्ति के द्वारा वादी मुकदमा को मारने पीटने व गाली गुप्ता देते हुए पिस्टल दिखाकर गाड़ी में बैठाकर अपहरण किये जाने के सम्बन्ध में केस दर्ज कराया था।
कैण्ट पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.08.22 को अभियुक्तगण विकेश शुक्ला पुत्र गिरजेश शुक्ला, अंशुमान गौड़ पुत्र अनिल गौड़, शिवम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।18.08.22 को अभियुक्त शक्तिधर सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह निवासी घघरूआ खण्डेसर थाना घुघली जनपद महाराजगंज व दिनांक 20.08.22 को अभियुक्त सचिन यादव पुत्र गुन्जा प्रसाद यादव निवासी गिरधरगंज थाना कैंण्ट गोरखपुर द्वारा मा0न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
अभियुक्त सचिन यादव को मु0अ0सं0- 574/22 धारा 323,364,504,506,120 से सम्बन्धित आलाकत्ल बरामद करने के लिए कोर्ट से सचिन यादव को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया गया । जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल नाजायज देशी पिस्टल .32 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस .32 बोर व घटना में प्रयुक्त वाहन होंडा वेन्यू कार UP53DX7009 को बरामद किया गया ।