सबसे बड़ी दंगल राजन मिश्रा तेलौरा व विवेक यादव बंगला पांडेय के बीच हुई
खजनी। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत समुदा के बन झुंगिया समय माता मंदिर के समक्ष भादों माह शुक्ल पक्ष के बड़े रविवार को दो वर्ष बाद विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ किया साथ में आयोजक विन्ध्याचल सिंह एवं रेफरी रहे।
सबसे बड़ी कुश्ती राजन मिश्रा तेलौरा व विवेक यादव बंग्ला पांडेय के बीच हुई जो बराबरी में छूटी। दोनों पहलवानों को कमेटी ने पांच हजार रुपये एवं ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज गुप्ता ने 1100 रुपये इनाम दिया। जिसे कमेटी ने दोनों लोगों में बराबर बंट दिया।
कुश्ती दंगल में क्षेत्रीय व गोरखपुर जनपद समेत पूर्वांचंल के नामी-गिरामी पहलवानों द्वारा दांवपेच लगाया गया। जहां पहलवानों ने अपने कई तरह की कलाओं का प्रदर्शन करते हुए नाम अपने नाम किया। जिसमें कई कुश्तियां बराबरी पर छूटी तो कई में पहलवानों ने दूसरे अन्य पहलवान को पटखनी देकर जीत हासिल की। विजयी पहलवानों को पुरस्कार देकर दंगल कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौंकी इंचार्ज नवनीत नागर अपने दल बल के साथ मुस्तैद देखें गये। खबर लिखे जाने तक कुल 20 जोड़ी दंगल फाइनल संपन्न हो चुकीं थीं, वहीं बाकी अन्य कुश्तियां बराबरी पर छूटीं। इस दौरान मुख्य रुप से देवरिया सांसद रमापति तिरपाठी, उरुवा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृपा शंकर दुबे उर्फ जुगुनू दुबे को कमेटी ने साफा बांध कर सम्मानित किया। पूर्व विधायक संत प्रसाद, ज़िला मंत्री जगदीश चौरसिया, पूर्व खजनी मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, धर्मराज दुबे उर्फ रिंकू दुबे मंत्री खजनी मंडल, एडवोकेट विनोद पांडेय, रंगनाथ यादव प्रधान प्रतिनिधि समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की हजारों जनता ने दंगल का आनंद उठाया।