गोरखपुर। कैन्ट इलाके के डीआईजी बंगले के पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पर बीते 30 जुलाई को फायरिंग करने वाले 4 आरोपियों पर पुलिस ने नकेल कसा है। सोमवार को पुलिस ने चारों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
दरअसल कैण्ट क्षेत्र में डीआईजी बंग्ला के सामने स्थित जे.जे. हास्पिटल के संचालक आदर्श सिंह के ऊपर असलहे से फायर कर जानलेवा हमला किया गया था। जिससे आमजनमानस में भय व्याप्त हो गया।पुलिस ने घटना के बाद मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सूरज सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी सोपईघाट थाना बेलघाट, राहुल शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी गाईबेला थाना सिकरीगंज, विशाल सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी हरिहरपुर थाना बांसगाँव जनपद गोरखपुर और विनय यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी महादेवा थाना सिकरीगंज के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। 31 जुलाई को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवाया था। सभी के खिलाफ़ पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है। वही अभी हाल ही में पुलिस ने सूरज को रिमांड पर लेकर असलहा भी बरामद किया था। वर्तमान में सभी आरोपी जेल में है। सोमवार को पुलिस ने चारों पर गैंगेस्टर की कार्यवई की।