पूर्व मंत्री श्रीराम चौहान कल हरी झंडी दिखाकर करेंगे इलेक्ट्रिक बस रवाना

Listen to this article

खजनी, गोरखपुर l पूर्व मंत्री एवं खजनी विधायक श्रीराम चौहान मंगलवार (छह सितंबर) को दिन के 11 बजे हरनहीं चौराहे से गोरखपुर के लिये इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना करेंगें। यह जानकारी आरएम प्रमोद तिवारी ने दी है। बता दें कि पूर्व मंत्री चौहान बीते मई माह में ही हरनही से गोरखपुर के लिए इलेक्ट्रिक बस चलाने को मंडलायुक्त गोरखपुर को पत्र लिखा था। चर्चा है कि पूर्व मंत्री के पत्र की आयुक्त ने गंभीरता से लिया, परिवहन निगम आरएम से बातकर बस चलाने का आदेश पारित करा दिया। पूर्व मंत्री पीआरओ बाबूलाल पांडेय ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस हरनही चौराहे से रवाना होकर तहसील मुख्यालय, भरोहिया, खजनी, कटघर चौराहा, छताई, जैतपुर, नगवा, खानीपुर, छपिया एवं नौसढ़ होते हुवे गोरखपुर जायेगी।
बस चलने की खबर जैसे लोगों को हुई लोग खुशी से झूम उठे और पूर्व मंत्री श्रीराम चौहान की सराहना करने लगे