गोरखपुर। वसूली गैंग के सरगना राजन तिवारी व उसके साथियों पर शाहपुर पुलिस ने मंगलवार को गैंगेस्टर की कार्यवई की है। दरअसल जुलाई में इन लोगो ने कौआबाग बियर की दुकान पर बियर का पैसा मांगने पर फायरिंग की थी। जिसके बाद सभी को पुलिस ने केस दर्ज कर अरेस्ट किया था और जेल भिजवाया था।
इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया कि बीते 31 जुलाई 2022 को कौआबाग बीयर शाप के मैनेजर पर मुफ्त में बीयर न देने पर फायर किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने फायर करने वाले शातिर राजन तिवारी पुत्र स्व0 रामअशीष तिवारी निवासी टाडा थाना बडहलगंज, नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा पुत्र शशिकान्त मिश्रा निवासी सरस्वतीपुरम पादरी बाजार थाना शाहपुर जिसका स्थायी पता मिश्रौली चकरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ, निखिल शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी जेल रोड असुरन थाना शाहपुर पर केस दर्ज कर पुलिस ने सभी को जेल भिजवाया था। ये सभी मोबाईल लूट / लूट, धमकाकर पैसा मांगना व न देने पर हत्या व हत्या करने का प्रयास करने का काम करते थे।मंगलवार को सभी के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवई की गई। राजन के खिलाफ पहले से विभिन्न थानों में 12 केस, नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा पर 5 केस ओर निखिल शर्मा पर
2 केस दर्ज है।