गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पूरी तरह सख्त हो गई है। पब्लिक से लेकर ऑटो और ई- रिक्शा पर के साथ ही अब पुलिस कर्मियों पर भी ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक डॉ. एमपी सिंह ने स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करने वाले 78 पुलिसकर्मियों की गाडिय़ों के भी चालान हुए।
एसपी ट्रैफिक ने बताया, पुलिसकर्मियों के गाडिय़ों की स्पेशल चेकिंग की गई। जिसमें 78 पुलिसकर्मियो की गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई। इनमें अधिकांश गाडिय़ों के नंबर प्लेट नहीं लगाने और हेलमेट नहीं लगाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ऑटो और ई-रिक्शा से हटवाए बंफर
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में चलने वाले एलपीजी ऑटो और ई.-रिक्शा के आगे पीछे लगे बंफर को हटवाया। गलत नियमों के विपरित नंबर प्लेट के लिए भी अभियान चलाया। यह अभियान शहर के शास्त्री चौक, गोलघर, बेतियाहाता, घंटाघर, खजांची चौराहा सहित अन्य चैराहों पर चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा के बंफर हटवाए। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई दोबारा अगर ऑटो पर बंफर लगा मिला तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।