नई दिल्ली। सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस नोएडा पहुंची। गोवा पुलिस के साथ नोएडा पुलिस सोनाली फोगाट के फ्लैट पर पहुंची है। नोएडा के सेक्टर-52 में स्थित अरावली अपार्टमेंट में सोनाली फोगाट का फ्लैट है। गोवा पुलिस की 3 सदस्यीय टीम अरावली अपार्टमेंट पहुंची। करीब ढाई घण्टे से पुलिस टीम अरावली अपार्टमेंट में मौजूद रही। आज यानी मंगलवार को भी पुलिस नोएडा में किरायदारों से पूछताछ कर सकती है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस की ओर से बताया गया है कि गोवा पुलिस देर रात जांच करने आई है। सेक्टर-52 के अरावली अपार्टमेंट में सोनाली फोगाट का फ्लैट है। वहीं फ्लैट में छानबीन की जा रही है। इसमें गौतमबुद्ध नगर पुलिस की कोई सहभागिता नहीं है। यह पड़ताल गोवा पुलिस के इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा है। इसके लिए गोवा पुलिस की ओर से गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट को कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।