कानपुर। जिले के नजीराबाद क्षेत्र में बर्तन चुराने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद एक दोस्त ने दोस्त को सरेआम पीट-पीट कर खौफनाक मौत दे दी। हत्या का ये खौफनाक वीडियो मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने पांच घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया।
बीती देर रात रेलवे लाइन रामबाग निवासी बलबीर की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक गाड़ी के पास महिला खड़ी है। बलबीर के आने पर महिला ने इशारा किया तब गली से उसका पति निकला और डंडे से बलबीर पर हमला कर दिया। उसने एक के बाद एक कई वार करके बलबीर को मौत के घाट उतार दिया।
सीसीटीवी फु टेज के आधार पर आरोपितों की पहचान अंकुर और उसकी पत्नी शालू के तौर पर हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने बताया कि बलबीर ने उनके यहां से बर्तन की चोरी की थी। इसके अलावा कई और चीजों की चोरी की थी। इसी को लेकर उसे सबक सिखाना चाहते थे। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी।