मकान की दूसरी मंजिल का गिरा छज्जा, चार की मौत, आधा दर्जन घायल

Listen to this article

प्रयागराज। जिले में बड़ा हादसा हुआ। शहर के मुट्ठीगंज मोहल्ले के हटिया पुलिस चौकी के पास हादसा हुआ। यहां स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया। मलबे में दबकर चार युवकों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया है। अग्निशमन विभाग के जवान समेत स्थानीय लोग मलबे को हटाने में लगे हैं। आशंका है कि मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
वर्षा के बीच हुआ हादसा: शहर के मंगलवार की दोपहर वर्षा हो रही थी। तेज गरज के साथ वर्षा के बीच मुट्ठीगंज मोहल्ले में हटिया पुलिस चौके के पास एक पुराने मकान का छज्जा गिर गया। छज्जा मकान की दूसरी मंजिल से गिरा। अचानक तेज चीख पुकार मच गई। आस पास के घरों से लोग बाहर निकले और हालात का जायजा लेने लगे। जब चीख पुकार की आवाज तेज हुई तो हर कोई मदद के लिए मकान की ओर भागा। आनन-फानन में सूचना पुलिस को भी दी गई और स्थानीय लोग मदद में जुट गए।