खजनी (गोरखपुर)। पूर्व मंत्री एवं खजनी विधायक श्रीराम चौहान ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर कर 28 सीटर इलेक्ट्रिक बस को हरनही चौराहे से गोरखपुर के लिए रवाना किया साथ में एसडीएम सिद्धार्थ पाठक भी रहे।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री ने कहा कि जनसेवा के लिए यह बस सेवा शुरू की गई है जिसका लाभ गरीब, छात्र, छात्राओं एवं अन्य लोगों को मिलेगा। यह मांग काफी दिनों से क्षेत्रीय जनता ने रखी थी जिसको आज पूरा किया जा रहा और भी क्षेत्र में इस तरह की सुविधा का प्रयास किया जाएगा।
बता दें कि पूर्व मंत्री चौहान बीते मई माह में ही हरनही से गोरखपुर के लिए इलेक्ट्रिक बस चलाने को मंडलायुक्त गोरखपुर को पत्र लिखा था। चर्चा है कि पूर्व मंत्री के पत्र की आयुक्त ने गंभीरता से लिया औ परिवहन निगम के आरएम से बात कर बस लाने का आदेश पारित करा दिया। पूर्वमंत्री पीआरओ बाबूलाल पांडेय ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस हरनही चौराहे से तहसील मुख्यालय, भरोहिया, खजनी, कटघर चौराहा, छताई, जैतपुर, नगवा, खानीपुर, छपिया एवं नौसढ़ होते हुए गोरखपुर जाएगी। बस चलने की खबर जैसे लोगों को हुई लोग खुशी से झूम उठे और पूर्वमंत्री श्रीराम चौहान की सराहना करने लगे। इस अवसर पर रत्नेश पांडेय, जगदीश चौरसिया, महेन्द्र सिंह, अवध बिहारी मिश्र, धर्मराज दुबे उर्फ रिंकू दुबे, ठाकुर मिश्रा, रंगनाथ यादव, तारकेश्वर मिश्रा, विनोद शर्मा समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।