आक्रोशित युवक ने जलाई बाइक

Listen to this article

रोहतास। जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा गांव में एक युवक ने अपनी ही पल्सर बाइक में आग लगा दी। बाइक धू-धू कर जल गई। जलते बाइक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सोमवार 5 सितंबर, 2022 का बताया जाता है। आग लगाने वाला युवक डेहरी ऑन सोन के रहने वाला राहुल कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार अमरा गांव में राहुल का अपने ही भाई राधेश्याम पासवान के साथ भूमि विवाद चल रहा है। उसी विवाद में उसने अमरा गांव में राधेश्याम के घर पर जाकर गाली गलौज की थी। बाद में आवेश में आकर खुद अपने ही बाइक में आग लगा लिया।
इस संबंध में अमरा गांव के राधेश्याम पासवान ने मुफस्सिल थाना को लिखित सूचना दी है। साथ ही युवक की करतूत का वीडियो बनाकर भी पुलिस को सौंपा है। वीडियो में साफ दिख रहा है युवक सिर्फ राधेश्याम पासवान तथा उसके परिवार को ही नहीं, बल्कि पुलिस के अधिकारियों को भी गाली दे रहा है। साथ ही देखते ही देखते अपनी बाइक का पेट्रोल निकालकर माचिस के जरिए आग के हवाले कर देता है। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए बाइक को लात मारकर कर गिरा देता है। बाइक पूरी तरह आग की लपटों में घिर जाती है। युवक कहता भी है कि वो अपनी डेढ़ लाख की बाइक जला देगा और किसी में औकात नहीं है कि यह करे। दूसरा पक्ष भी उसको चुनौती देता नजर आता है। साफ है कि घटना को आवेश में आकर अंजाम दिया गया है। युवक नशे में था या नहीं, यह साफ नहीं है।