सुलतानपुर। जिले में सडक़ हादसे ने दो युवकों की जान ले ली। दोनों बाइक से साथ में चांदा कस्बे से घर जा रहे थे। चांदा कोतवाली क्षेत्र के घमहा गांव निवासी दो युवक आशू तिवारी पुत्र राकेश तिवारी उम्र 24 वर्ष व मौसम तिवारी पुत्र बजरंग बली तिवारी उम्र 28 वर्ष बीती देररात बाइक से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही चांदा कस्बे से मात्र 500 मीटर दूरी पर चांदा रामपुर रोड के कर्बला वाली बाग़ में पहुंचे ही थे कि अचानक अंधा मोड़ के पास इनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। शोर सुनकर राहगीरों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया। तब तक गम्भीर रूप से घायल आशु तिवारी की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे युवक मौसम तिवारी को डॉक्टरों ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां रात में ही दूसरे युवक मौसम तिवारी की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पर दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना से पूरे घमहा गांव में मातम छाया हुआ है ।