नीट: अभ्यास क्लासेज का फिर बजा डंका

Listen to this article

48 छात्रों का हुआ सलेक्शन

गोरखपुर। नीट (यूपी) 2022 की प्रवेश परीक्षा में पार्क रोड स्थित अभ्यास क्लासेज ने बेहतर रिजल्ट देकर एक बार फिर अपना डंका बजाया है। अभ्यास क्लासेज की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 48 छात्रों का सलेक्शन हुआ है। इसमें प्रज्ञा गुप्ता (651), प्रवीण तिवारी (651), ईशान श्रीवास्तव (650), रितु शर्मा (649), स्मृति मौर्या (647), महक दुबे (645), यशस्वी शुक्ला (643), शुभम कुमार (641), शाद अहमद (640), रिया जायसवाल (640), जागृति वर्मा (639 ), आयुष गुप्ता (635 ), देवांशी पांडेय (630), अंकित साहनी (629), रामकेश यादव (626), प्रवीण यादव (623), रवि कसौधन (616), दीपक कुमार (615), मो. तारिक आजाद (615), जया गोस्वामी (613), अनिमेष पांडेय (612), मनीषा यादव (608 ), संतोष यादव (608 ), समरीन फैसल (603), ईशान दुबे (605), ग्रीष्मा श्रीवास्तव (602), अमित कुमार पांडेय (602), फसीहा अंजुम (600), सानिया फारुख (600), आशुतोष पांडेय (598), नेहा यादव (598), कामरान अशरफ (597), अन्वेषा कुमार, कुमारी श्वेता, रहमान मलिक, प्रियंका त्रिपाठी सहित तमाम छात्रों ने बेहतर रैंक के साथ सफलता पाई है। नीट परीक्षा में सफल हुए छात्रों ने कहा कि अभ्यास कोचिंग की बदौलत ही उन्हें मंजिल मिली है। सही मार्गदर्शन कर कोचिंग के गुरुजनों ने जीवन सफल कर दिया। छात्रों ने कहा कि अभ्यास कोचिंग में हमें पढ़ाई का बेहतर माहौल मिला। साथ ही माता-पिता के आशीर्वाद से एमबीबीएस बनने का सपना साकार हुआ। महज दो वर्षों में गोरखपुर से नीट में सर्वाधिक सलेक्शन देकर मेडिकल के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाले संस्थान के निदेशक एसएसपी सर, एमजी सर, डॉ. वीके सर ने बताया कि नीट परीक्षा 2022 में अभ्यास क्लासेज के 48 छात्रों ने सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रौशन किया है। संस्थान के निदेशकों ने सफल हुए सभी छात्रों को बधाई दी और संकल्प लिया कि आगे भी संस्थान का इसी तरह बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा।