शराब ठेके के सेल्समैन ने गला घोटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

Listen to this article

 

कानपुर। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया अंग्रेजी शराब ठेके में काम करने वाले सेल्समैन ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित सेल्समैन ने शव को बोरे में भर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना करने में जुटी है। वहीं पुलिस ने आरोपित सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है।
पनकी गंगागंज भाग चार निवासी पवन कुमार पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइड नंबर तीन स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर सेल्समैन है। करीब दो दिन पहले सेल्समैन पवन ने ३५ वर्षीय पत्नी शिवा की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर फरार हो गया था। महिला से संपर्क ना होने पर मायके पक्ष ने पड़ोसियों से जानकारी की। जिस पर उन्होंने महिला के दो दिन से ना दिखने की बात कही। सोमवार सुबह मृतका का भाई उसके घर पहुंचा, जहां बुरे में बहन का शव देख उसके होश उड़ गए। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुट गई, तो वही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित पति पवन को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया। पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित से अभी पूछताछ ना हो पाने के कारण घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।