लखनऊ। एलडीए कानपुर रोड तथा अयोध्या रोड पर बड़ी-बड़ी पार्किंग बनाएगा। इन पार्किंग में सरकारी कार्यालय, रेस्टोरेंट व अन्य मनोरंजक चीजें भी होंगी। गुरुवार को बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने इसका निर्देश दिया। प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर उन्होंने एलडीए अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने अयोध्या, कानपुर तथा सीतापुर रोड से अतिक्रमण हटाने का आदेश किया है। लखनऊ जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव, राजस्व सुधीर गर्ग ने गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों के साथ बैठक की। शहर में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लखनऊ-कानपुर मार्ग व लखनऊअयोध्या मार्ग पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के लिए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। दोनों मार्गों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटावने को कहा। साथ ही इन दोनों हाई-वे पर भारी वाहनों की पार्किंग के लिए बड़े स्थान चिह्नित करने को कहा है।
बैठक में उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शहर में किये जा रहे कार्यों व योजनाओं का प्रेजेन्टेशन दिया गया। ग्रीन कारिडोर प्रोजेक्ट, बटलर पैलेस झील एवं हेरिटेज जोन के सौंदर्यीकरण का कार्य, सीजी सिटी में बनने वाले वेट लैंड एवं वाच टावर, बसन्तकुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल, जनेश्वर मिश्र पार्क में वाटर स्क्रीन पर मल्टीमीडिया लेजर-शो और शहर के चौराहों व पार्कों के विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इनका भी प्रजेन्टेशन भी किया।