शादी की जिद पर अड़ी युवती ने प्रेमी के घर दिया धरना

Listen to this article

कुशीनगर। जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पटहेरवा इलाके की युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद करते हुए घर के बाहर दरवाजे पर धरने पर बैठ गई। उसका कहना है कि प्रेमी के बिना नहीं जीना। युवती का आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर दो वर्षों से उसका शोषण करता रहा। शादी के लिए दबाव बनाने पर वह अब घर वालों के तैयार नहीं होने का बहाना बना रहा है। युवक के इस व्यवहार से परेशान प्रेमिका ने शुक्रवार को प्रेमी के दरवाजे पर धरना शुरू कर दिया। यह देख प्रेमी व उसके स्वजन ताला बंद कर घर से फरार हो गए। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच पूछताछ कर जानकारी जुटाती रही।
बताया जा रहा है कि युवती का गांव के ही युवक से बीते दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती के स्वजन को जब इसकी जानकारी हुई तो वे उसके के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दिए। युवती ने बताया कि युवक भी उससे प्रेम करता है और वह उससे शादी करेगा। युवती की जिद पर उसके घर वाले मान गए।

प्रेमी ने शादी से किया इनकार
युवती ने प्रेमी को फोन कर दो दिन पहले परिवार की सहमति की जानकारी दी। शादी के लिए जब दबाव बनाया तो प्रेमी घरवालों के राजी न होने की बात बताते हुए शादी से इनकार कर दिया। प्रेमी के इस व्यवहार से परेशान युवती शुक्रवार दोपहर को प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच गई और धरना शुरू कर दिया। युवती के संग उसके मां-पिता भी धरने में शामिल रहे।
कुछ ही समय में प्रेमी के दरवाजे पर प्रेमिका के धरना देने की खबर पूरे गांव में फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। उधर, युवती व उसके स्वजन को दरवाजे पर देख आरोपित युवक व उसके स्वजन ताला बंद कर फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक युवती का धरना जारी है।
क्या कहती है पुलिस
एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गई है। दोनों बालिग हैं अगर शादी करना चाहते हैं तो शादी कराने का प्रयास किया जाएगा, नहीं तो तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।