खोराबार। कुसम्ही बाजार क्षेत्र के रजही चौराहे पर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से शुक्रवार को लाखों रूपये का जेवरात घर के लोगों को पसंद कराने के लिए एक युवक के साथ आई महिला ले गई। दुकानदार ने निगरानी के लिए एक व्यक्ति को महिला के साथ भेज दिया। व्यक्ति महिला के घर पर बैठा ही रह गया। और मोटरसाइकिल से महिला के साथ दुकान पर आया युवक जेवरात लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी दुकानदार ने खोराबार पुलिस को दिया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस महिला एवं मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की । मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मोतीहारी निवासी विपिन वर्मा की रजही चौराहे पर श्यामबिहारी निषाद की मकान में सरोज ज्वेलर्स के नाम से दुकान हैं। शुक्रवार को करीब 2 बजे रजही गाँव की एक महिला एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची। दुकानदार से दो सोने की चैन तथा पाँच सोने की अंगूठी युवक के साथ दिखाने के लिए घर लेकर गई। दुकानदार ने मकान को निगरानी के लिए महिला के साथ भेजा था। जेवरातों की कीमत दुकानदार एक लाख साठ हजार बताया हैं। मकान मालिक महिला के घर पर बैठा ही रह गया और मोटरसाइकिल सवार युवक दुसरे रास्ते से जेवरात लेकर फरार हो गया। महिला एवं मकान मालिक से पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर खोराबार प्रदीप शर्मा ने स्वर्ण व्यवसायी विपिन वर्मा से कहा कि महिला के साथ साथ मकान मालिक भी दोषी हैं। तहरीर दो मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज देगें। मकान मालिक को जेल भेजने की बात दुकानदार डर गया। कि मकान मालिक जेल चला जायेगा तो दुकान खाली करा देगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ हैं। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर खोराबार प्रदीप शर्मा का कहना है। दुकानदार ने तहरीर नहीं दिया आपस में दोनों समझौता कर लियें हैं।