गीडा क्षेत्र में बदमाशों का बोलबाला, प्रशासन मौन
सहजनवा/ गोरखपुर । सहजनवा के गीडा थाना क्षेत्र के एक बदमाश ने जेल से छूट कर आने के बाद दुकानदार से रंगदारी मांगी है । रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है । पीड़ित ने गीडा थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
सहजनवां नगर पंचायत के वॉर्ड नंबर एक जिगिना निवासी अमरजीत सिंह पुत्र स्व. राम अवध सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि वार्ड का एक मनबढ़ एक महीने से गंभीर धाराओं में जेल में बंद रहा । कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बारह आया है । उसने मोबाइल पर फोन कर रंगदारी मांगी । रविवार को दिन में करीब दो बजे के आस पास में दुकान पर आ कर रंगदारी मांगने लगा और सोमवार तक नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया ।