वाराणसी। काशी विद्यापीठ में स्नातक परीक्षा के रिजल्ट के मामले पर सोमवार को छात्र फिर से आंदोलित हो उठे। दोपहर के वक्त जुटे छात्र प्रशासनिक भवन के प्रथम तल तक पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। उस समय कुलपति नैक की तैयारियों के संबंध में बैठक ले रहे थे। छात्रों की शांत कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी तीखी नोंकझोंक हुई। कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया तो छात्र विद्यापीठ पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।