गोरखपुर। क्वार की धूप जेठ जैसी तप रही है। दिन निकलने के बाद से ही धूप लोगों को चुभने लग रही है। हालांकि शाम होते ही मौसम ठंडा हो जा रहा है। ऐसे में लोगों को वर्षा की बूंदें भा रही हैं। बीते कई दिनों से हल्की बूंदाबांदी से मौसम कुछ ठंडा हुआ है लेकिन दिन में धूप निकलने के बाद उमस बढ़ जा रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार व मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।